script

रेलवे इन स्टेशनों के लिए अहमदाबाद से दौड़ाएगा ट्रेनें…???

locationअहमदाबादPublished: Nov 21, 2020 09:56:55 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Passengers, Ahmedabad railway station, special trains, Gujarat news : यात्रियों को होगी आसानी

रेलवे इन स्टेशनों के लिए अहमदाबाद से दौड़ाएगा ट्रेनें...???

रेलवे इन स्टेशनों के लिए अहमदाबाद से दौड़ाएगा ट्रेनें…???

गांधीनगर, अवकाश के दौरान यात्रियों (passengers) की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय (Railway ministry) की ओर से अहमदाबाद एवं एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, वेरावल एवं त्रिवेंद्रम तथा श्री गंगा नगर एवं कोचुवेली के बीच पूर्णत: आरक्षित तीन जोड़ी अतिरिक्त विशेष ट्रेनें (special train) चलाई जाएंगी।
ट्रेन सं. 02655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 23 नवम्बर से अहमदाबाद से प्रतिदिन रात ९.35 बजे प्रस्थान करेगी जो तीसरे दिन सुबह 04.45 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन सं. 02656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 22 नवम्बर से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रतिदिन सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगली शाम ६.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में मणिनगर, नडियाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, उधना, व्यारा, नंदुरबार, डोंडाईचा, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, मल्कापुर, नंदुरा, शेगाँव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा, धामनगाँव, वर्धा, वारोरा, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचेरल, वारंगल, महबुबाबाद, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगाले, कावाली, नेल्लोर, गुडुर एवं सुलुरपेट्टई स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सं. 02655 मणिनगर स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।
वहीं ट्रेन सं. 06333 वेरावल-त्रिवेंद्रम साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 दिसम्बर से वेरावल से प्रत्येक गुरुवार सुबह 06.40 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन सुबह 04.00 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेगी। ट्रेन सं. 06334 त्रिवेंद्रम-वेरावल साप्ताहिक विशेष ट्रेन 7 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार को त्रिवेंद्रम से प्रतिदिन शाम ३.40 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन शाम ३.45 बजे वेरावल पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन केशोद, जूनागढ़, नवगढ़, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, मणिनगर, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत नवसारी, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कुडाल, करमाली, मडगांव, कारवार, अंकोला, बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मैंगलोर जं., कासरगोड, कनहनगड, पाय्यन्नूर, कन्नापुरम, कन्नुर, तेल्लीचेरी, वाडाकारा, कोयिलांडि, कोझिकोडे, फेरोक, परप्पनंगाडि, थिरूर, कुट्टीपुरम, पत्ताम्बी, शोरानूर, थ्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगानूर, मावेलीकारा, कोल्लम एवं त्रिवेंद्रम पेट्टा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 06333 मणिनगर एवं मावेलीकारा स्टेशन तथा ट्रेन सं. 06334 त्रिवेंद्रम पेट्टा, परप्पनंगाडि, फेरोक, कोयिलांडि, वाडाकारा, कन्नापुरम एवं पाय्यन्नूर स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।
ट्रेन सं. 06311 श्री गंगा नगर-कोचुवेली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 24 नवम्बर से प्रत्येक मंगलवार को श्री गंगा नगर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी, जो गुरुवार शाम ७.10 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 06312 कोचुवेली-श्री गंगा नगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 21 नवम्बर से प्रत्येक शनिवार को कोचुवेली से अपराह्न ३.45 बजे रवाना होकर गुरुवार मध्यरात्रि 02.15 बजे श्री गंगा नगर पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान में यह ट्रेन श्रीकरणपुर, राय सिंह नगर, सुरतगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़, आबू रोड, पालनपुर, अहमदाबाद वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, मानगाँव, रत्नागिरी, कुडाल, थिविम, मडगांव, कुमटा, मुरूडेश्वर, बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मैंगलोर जं., कासरगोड, कन्नुर, कोयिलांडि, कोझिकोडे, तिरूर, शोरानूर, थ्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगान्नूर, कायांकूलम एवं कोल्लम स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 06312 कोयिलांडि स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। ट्रेन संख्या 02655 अहमदाबाद- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल की बुकिंग 21 नवम्बर से तथा ट्रेन सं. 06333 की बुकिंग 23 नवम्बर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो