scriptहार्दिक से मिलने को लाइन, घर के बाहर समर्थकों पर लाठीचार्ज | Patidar people come to meet Hardik Patel, lathicharge | Patrika News

हार्दिक से मिलने को लाइन, घर के बाहर समर्थकों पर लाठीचार्ज

locationअहमदाबादPublished: Sep 02, 2018 10:17:57 pm

नाराज हार्दिक ने किया मेडिकल जांच से किया इनकार

Hardik

हार्दिक से मिलने को लाइन, घर के बाहर समर्थकों पर लाठीचार्ज

अहमदाबाद. हार्दिक के अनशन के नौवें दिन रविवार को उनसे मिलने को समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। ग्रीनवुड रिसोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। पुलिस का रुख रविवार को थोड़ा नरम दिखाई दिया। वह लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर दर्ज करने के बाद उन्हें हार्दिक से मिलने जाने की मंजूरी दे रही थी। इस बीच बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंच जाने से पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया। राज्यभर से आ रहे समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया।
इसके चलते हार्दिक ने नाराजगी जताते हुए सोला सिविल अस्पताल की मेडिकल टीम को अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करने दी।
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि ‘मेरे निवास स्थान पर आए लोगों पर जुल्म और लाठीचार्ज बंद नहीं होगा तब तक वे सरकारी या अन्य किसी भी डॉक्टर से मेडिकल जांच नहीं कराएंगे। प्रदेश से आए किसानों पर लाठीचार्ज किया। गाडिय़ां जब्त की जा रही हैं। डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है। गांधी और सरदार का गुजरात लाचार होता जा रहा है।
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि ‘मेरे निवास स्थान पर आए लोगों पर जुल्म और लाठीचार्ज बंद नहीं होगा तब तक वे सरकारी या अन्य किसी भी डॉक्टर से मेडिकल जांच नहीं कराएंगे। प्रदेश से आए किसानों पर लाठीचार्ज किया। गाडिय़ां जब्त की जा रही हैं। डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है। गांधी और सरदार का गुजरात लाचार होता जा रहा है।
सोला सिविल के डॉ. प्रवीण सोलंकी ने मीडिया को बताया कि हार्दिक ने स्वास्थ्य जांच व टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। सुबह के समय स्वास्थ्य जांच की थी। उस समय ६०० ग्राम वजन में गिरावट की बात कही थी। जी मचलाने, चक्कर आने की शिकायत कही थी। ब्लड और यूरिन शाम को देने की बात कही थी। मेडिकल टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। हार्दिक की किडनी में इन्फ्केशन होने की बात भी उनके निजी चिकित्सक ने कही है, जिससे उनकी हालत और बिगड़ रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो