Gujarat election 2022 People of Siddi community voted in traditional dress in Gir forest गुजरात में अफ्रीकी मूल के सिद्दी समुदाय के लोग बसते हैं। यह 14वीं और 17वीं शताब्दी में पूर्वी अफ्रीका से आकर यहां गिर सोमनाथ जिले में बसे थे। इस समुदाय के गुजरात में 3 हजार के करीब मतदाता हैं। आयोग ने इन्हें प्राउड वोटर का दर्जा देते हुए गिर सोमनाथ जिले में माधूपुर व जांबुर में तीन पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान तालाला विधानसभा इलाके के माधूपुर पे सेंटर स्कूल केन्द्र पर सिद्दी समुदाय के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मतदान किया। इलाके में कुल 3481 पंजीकृत मतदाता हैं जिसमें से 90 फीसदी सिद्दी समुदाय के हैं।
Gujarat election 2022 People of Siddi community voted in traditional dress in Gir forest गुजरात में अफ्रीकी मूल के सिद्दी समुदाय के लोग बसते हैं। यह 14वीं और 17वीं शताब्दी में पूर्वी अफ्रीका से आकर यहां गिर सोमनाथ जिले में बसे थे। इस समुदाय के गुजरात में 3 हजार के करीब मतदाता हैं। आयोग ने इन्हें प्राउड वोटर का दर्जा देते हुए गिर सोमनाथ जिले में माधूपुर व जांबुर में तीन पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान तालाला विधानसभा इलाके के माधूपुर पे सेंटर स्कूल केन्द्र पर सिद्दी समुदाय के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मतदान किया। इलाके में कुल 3481 पंजीकृत मतदाता हैं जिसमें से 90 फीसदी सिद्दी समुदाय के हैं।