scriptभविष्य निधि डिफॉल्टर को पकड़ा | PF arrested defaulter | Patrika News

भविष्य निधि डिफॉल्टर को पकड़ा

locationअहमदाबादPublished: Mar 11, 2019 11:00:48 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

राशि वसूलने के बाद किया रिहा

PF

भविष्य निधि डिफॉल्टर को पकड़ा

अहमदाबाद. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- वटवा (मणिनगर) ने भविष्य निधि जमा नहीं कराने वाले डिफोल्टर को पकड़कर उससे राशि वसूली। हालांकि राशि भुगतान करने के बाद उसे रिहा कर दिया गया। पिछले चार वर्षों से उसके खिलाफ मामला लंबित था।
वटवा- जीआईडीसी स्थित पूजा गारमेंट के राजेंद्र साबू भविष्य निधि राशि के भुगतान में चूककर्ता (डिफोल्टर) थे। उनसे बकाया राशि का निर्धारण कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम की धारा 7ए के वर्ष 2014 में किया गया था जो कि लगभग चार साल से लंबित था। राजेन्द्र साबू को मंगलवार को भविष्य निधि संगठन- वटवा (मणिनगर) के प्रभारी अधिकारी सुरेशचंद मीणा के मार्गदर्शन में प्रवर्तन अधिकारी अंशु कुमार ने गिरफ्तार कर कार्यालय के प्रभारी अधिकारी समक्ष पेश किया गया, जहां सुरेशचंद मीणा ने उनसे बकाया राशि वसूलने के बाद रिहा कर दिया।
मीणा के मुताबिक , अभी भी करीब 16 कम्पनियां ऐसी हैं जिन्होंने भविष्य निधि की बकाया राशि जमा नहीं कराई। उनमें जे.जे. इंडस्ट्रीज , कृष्णा होजियरी, मधु डाइंग, मणिधर गारमेन्ट, अपोलो गारमेन्ट, पारस गारमेन्ट, कृतिका फिनिशिंग, सलाफी गारमेन्ट, संगीता स्टीचिंग, आर्यनन अपरेल्स, श्री बजाज सनफेब, नवरंग टेक्सटाइल, राजदीप वल्र्ड विजन, विघ्नेश्वर एक्सपोर्ट्स, एच.वी. सिंथेटिक, इन्टरनेशनल सिक्युरिटी समेत कई कम्पनियां हैं। उन्होंने कहा कि जो भी चूककर्ता भी भविष्य निधि राशि जमा नहीं करने के लिए दोषी है एवं शीघ्र ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इससे सभी चूककर्ता जल्द से जल्द भविष्य निधि बकाया राशि का भुगतान कर कार्रवाई से बचें।

ट्रेंडिंग वीडियो