scriptयात्रियों को पौधे देकर मनाया सेवा दिवस | Plant distribution to railway passengers on seva divas | Patrika News

यात्रियों को पौधे देकर मनाया सेवा दिवस

locationअहमदाबादPublished: Sep 22, 2018 09:52:17 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ाÓ मनाया

RJT-DRM

यात्रियों को पौधे देकर मनाया सेवा दिवस

राजकोट. राजकोट मंडल पर मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ाÓ मनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर राजकोट मंडल के भक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर ‘सेवा दिवसÓ पर रेलयात्रियों को पौधे वितरित किए गए।
राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे, अपर मंडल रेल प्रबंधक एस. एस. यादव व अन्य अधिकारियों ने यात्रियों को पौधे वितरित कर रेल परिसर में स्वच्छता रखने का अनोखे ढंग से संदेश दिया गया। यात्रियों से रेल परिसर स्वच्छ रखने की अपील की गयी। वहीं बच्चों को डीआरएम निनावे ने चॉकलेट देकर रेल परिसर से कचरा डस्टबिन में ही फेंकने के लिए प्रेरित किया। बाद में डीआरएम निनावे के नेतृत्व में भक्तिनगर स्टेशन के सर्कयुलेटिंग एरिया में रेल अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने झाडिय़ां, पत्ते, कूड़ा साफ किया गया। स्टेशन पर सफाई संबंधी उद्घोषणा पोस्टर, बैनर इत्यादि का उपयोग कर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल मिकेनिकल इंजीनियर अंशुमाली कुमार तथा अन्य विभागों के अधिकारियों व रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
रेल परिसरों को गंदा नहीं करने की अपील
वडोदरा. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में सामुदायिक थीम पर शनिवार को वडोदरा मंडल के रेल परिसरों में श्रमदान किया गया। इसके मद्देनजर वडोदरा रेलवे स्टेशन परिसर व उसके आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक देवेन्द्र कुमार, रेलकर्मियों व एनजीओ ने श्रमदान किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सभी से रेल परिसरों को गंदा ना करने एवं स्वच्छ रखने की अपील भी की गई। इस श्रमदान अभियान में मां शक्ति महिला चैरिटेबल ट्रस्ट, रेल रोड पैसेंजर एसोसिएशन, गोधरा, वडोदरा पैसेंजर एसोसिएशन, स्काउट-गाइडों व कुलियों ने भाग लिया।
रेलकर्मियों ने की ट्रेनों की सफाई

अहमदाबाद. अहमदाबाद मंडल पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत छठे एवं सातवें दिन ‘स्वच्छ रेलगाड़ीÓ की थीम पर आधारित रहा। इसके मद्देनजर अहमदाबाद से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान में साफ-सफाई के उपकरणों, सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता के साथ ट्रेनों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही यात्रियों का फीडबैक भी लिया गया। इस दौरान नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, राजकोट-मुंबई दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहीं हावड़ा, नवजीवन, योगा एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, भुज-बांद्रा एक्सप्रेस, अजमेर इन्टरसिटी, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, अमरापुर-अरावली, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टेशन पर सफाई तथा वाशिंग लाइनों और यार्डों में निरीक्षण किया गया। साथ ही यात्रियों से सुझाव व शिकायत सहित फीड बैक लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो