scriptसाबरमती स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 4-5 से दौड़ेंगी ट्रेन | Plateform no. 4-5 to be run at sabarmati railway station | Patrika News

साबरमती स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 4-5 से दौड़ेंगी ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: Feb 08, 2019 09:38:49 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

साबरमती (एसबीटी) पर वाईफाई सुविधा

sabarmati station

साबरमती स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 4-5 से दौड़ेंगी ट्रेन

अहमदाबाद. अब साबरमती रेलवे स्टेशन (धर्मनगर) के प्लेटफॉर्म नंबर के प्लेटफ़ॉर्म 4 व 5 से भी ट्रेनें दौड़ेंगी। शुक्रवार को इन प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल ने साबरमती और चांदलोडिया स्टेशनों पर इन सुविधाओं का प्रारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक अरविंद कुमार पटेल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इससे पूर्व इस प्लेटफार्म पर सिर्फ तीन प्लेटफार्म थे, जहां से ट्रेनों की आवाजाही होती थी, लेकिन अब ये नए प्लेटफॉर्म शुरू होने से ट्रेनों की आवाजाही की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा कोच वॉटरिंग सुविधा भी शुरू की गई है। इसके अलावा साबरमती स्टेशन (जेल रोड) की ओर पर वाईफाई सुविधा भी शुरू की गई है।
वहीं चांदलोडिया रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया गया है, जहां फुटओवरब्रिज बनाया गया है। प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया गया ताकि यात्रियों को आसानी हो। साथ ही चांदलोडिया में यात्रियों के लिए वाईफाई सुविधा भी शुरू की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो