Gujarat: पीएलआई कैपेक्स में गुजरात का अनुमानित हिस्सा करीब 28%
अहमदाबादPublished: Sep 02, 2023 10:30:17 pm
PLI CAPEX, Gujarat, share, Tamilnadu, Karnataka


Gujarat: पीएलआई कैपेक्स में गुजरात का अनुमानित हिस्सा करीब 28%
PLI CAPEX: Gujarat has proposed share of 28 percent देश में स्थानीय स्तर पर मैन्यूक्चरिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरु की गई महत्वाकांक्षी योजना प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) को लेकर एक रिसर्च में कई बड़ी बातें सामने आई हैं। हाल ही में क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस की जारी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक की पीएलआई योजना के तहत अनुमानित कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) के सबसे बड़े हिस्सेदार होंगे।