प्रधानमंत्री मोदी की आज सौराष्ट्र में 4 चुनावी सभाएं
अहमदाबादPublished: Nov 19, 2022 11:16:50 pm
सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
वेरावल, धोराजी, अमरेली, बोटाद करेंगे जनसभा


प्रधानमंत्री मोदी की आज सौराष्ट्र में 4 चुनावी सभाएं
प्रभास पाटण/राजकोट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सौराष्ट्र इलाके में एक ही दिन में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
वे रविवार सुबह 10 बजे सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वहां महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद सुबह 11 बजे वेरावल में सदभावना ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वे दोपहर पौने एक बजे राजकोट जिले के धोराजी और दोपहर ढाई बजे अमरेली में चुनावी सभा करेंगे। मोदी की अंतिम सभा दोपहर बाद सवा चार बजे बोटाद में जनसभा करेंगे।
गिर सोमनाथ, बोटाद, राजकोट, अमरेली जिलों में प्रधानमंत्री की सभा व यात्रा के चलते सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।