PM Modi's public meeting in Vadodara today वडोदरा. प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी Narendra Modi वडोदरा Vadodara के लेप्रेसी मैदान पर शनिवार सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को कलाकारों ने अभ्यास किया।पीएम मोदी की यात्रा को लेकर शहर के 10 रास्तों पर आवागमन बंद रहेगा। 12 से अधिक वैकल्पिक मार्गों से लोग आवागमन कर सकेंगे। जनसभा के स्थल पर पहुंचने वालों के लिए शहर के सभी रास्ते खुले रहेेंगे। जनसभा में 5 लाख लोगों के हिस्सा लेने की संभावना को लेकर शहर पुलिस की ओर से पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास पीएम मोदी की यात्रा को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर पूर्वाभ्यास किया। मनपा की ओर से जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। काव्य संग्रह तैयार शहर की रसायन शास्त्र की प्राध्यापिका व कवयित्री डॉ. नलिनी पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को लेकर 119 कविताओं का हिंदी में काव्य संग्रह तैयार किया है। लोकार्पण से पहले ही पाइप लाइन में रिसाव, रातभर में की मरम्मत वडोदरा. शहर के समीप सिंघरोट गांव के निकट मही नदी से वडोदरा तक 150 एमएलडी पानी की पाइप लाइन का लोकार्पण करने से पहले ही पाइप लाइन में हुए रिसाव की रातभर में मरम्मत की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे।वडोदरा मनपा के जलापूर्ति विभाग के अधिकारी अमृत मकवाणा के अनुसार 176 करोड़ रुपए की सिंघरोट जलापूर्ति परियोजना के तहत वडोदरा तक 200 एमएम की पाइप लाइन के एयर वॉल्व की लाइन में रिसाव हो गया। मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल) की ओर से केबल बिछाने के लिए किए जा रहे खुदाई के कार्य के दौरान पानी की पाइप लाइन में रिसाव हुआ। रातभर में पाइप लाइन की मरम्मत की गई है।
PM Modi's public meeting in Vadodara today वडोदरा. प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी Narendra Modi वडोदरा Vadodara के लेप्रेसी मैदान पर शनिवार सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को कलाकारों ने अभ्यास किया।पीएम मोदी की यात्रा को लेकर शहर के 10 रास्तों पर आवागमन बंद रहेगा। 12 से अधिक वैकल्पिक मार्गों से लोग आवागमन कर सकेंगे। जनसभा के स्थल पर पहुंचने वालों के लिए शहर के सभी रास्ते खुले रहेेंगे। जनसभा में 5 लाख लोगों के हिस्सा लेने की संभावना को लेकर शहर पुलिस की ओर से पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास पीएम मोदी की यात्रा को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर पूर्वाभ्यास किया। मनपा की ओर से जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। काव्य संग्रह तैयार शहर की रसायन शास्त्र की प्राध्यापिका व कवयित्री डॉ. नलिनी पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को लेकर 119 कविताओं का हिंदी में काव्य संग्रह तैयार किया है। लोकार्पण से पहले ही पाइप लाइन में रिसाव, रातभर में की मरम्मत वडोदरा. शहर के समीप सिंघरोट गांव के निकट मही नदी से वडोदरा तक 150 एमएलडी पानी की पाइप लाइन का लोकार्पण करने से पहले ही पाइप लाइन में हुए रिसाव की रातभर में मरम्मत की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे।वडोदरा मनपा के जलापूर्ति विभाग के अधिकारी अमृत मकवाणा के अनुसार 176 करोड़ रुपए की सिंघरोट जलापूर्ति परियोजना के तहत वडोदरा तक 200 एमएम की पाइप लाइन के एयर वॉल्व की लाइन में रिसाव हो गया। मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल) की ओर से केबल बिछाने के लिए किए जा रहे खुदाई के कार्य के दौरान पानी की पाइप लाइन में रिसाव हुआ। रातभर में पाइप लाइन की मरम्मत की गई है।