scriptPM Modi says, What were his two wishes after becoming the CM | पीएम मोदी ने बताया: मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं? | Patrika News

पीएम मोदी ने बताया: मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं?

locationअहमदाबादPublished: May 12, 2023 11:55:05 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

PM Modi, his two wishes, CM, Gujarat

पीएम मोदी ने बताया: मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं?
पीएम मोदी ने बताया: मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं?
pm modi says, What were his two wishes after becoming the CM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उनकी दो व्यक्तिगत इच्छाएं थीं। एक बचपन में जो मेरे साथ स्कूल में पढऩे वाले मेरे दोस्त थे, उनको वे सीएम के घर बुलाऊं। क्योंकि वे एक परिव्राजक थे और उनका नात सबसे टूट चुका था। तीन-तीन दशक बीच में बीत गए थे, तो उनका मन कर गया कि उन पुराने दोस्तों को याद करें। दूसरी इच्छा थी कि मेरे सभी शिक्षकों को वे अपने घर बुलाएं और उनका सम्मान करें। उन्हें खुशी है कि उस समय जब उन्होंने अपने शिक्षकों को बुलाया तब एक शिक्षक की उम्र 93 थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी मैं एक ऐसा विद्यार्थी हूं जो शिक्षकों के साथ जीवन संपर्क में हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.