प्रधानमंत्री मोदी 19 को राजकोट में करेंगे रोड शो व जनसभा
अहमदाबादPublished: Oct 12, 2022 11:44:32 pm
तैयारियों में जुटा प्रशासन, सवा लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने की योजना


प्रधानमंत्री मोदी 19 को राजकोट में करेंगे रोड शो व जनसभा
राजकोट. जिले के जामकंडोरणा में मंगलवार को जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को राजकोट शहर में रोड शो व रेसकोर्स मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। राजकोट में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। जनसभा में सवा लाख लोगों को जुटाने की योजना बनाई गई है।
जिला कलक्टर कार्यालय में विभिन्न समाजों और औद्योगिक संगठनों के नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. रोड शो में पीएम मोदी के अभिवादन में स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को शामिल करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के प्रशासकों और सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के कुलपति के साथ कलक्टर कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक होगी।
प्रधानमंत्री के दौरे के मौके पर शहर के सभी सरकारी कार्यालय भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। पीएम मोदी शास्त्री मैदान में आयोजित हाउसिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। रोड शो और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है।