संतों-महंतों ने दिया धरना
पालनपुर. बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर में मंगलवार को संतों-महंतों समेत गौ भक्तों ने गोशालाओं को सरकारी मदद की मांग को लेकर धरना एवं उपवास का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर हाथीदरा स्थित हर गंगेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी दयालपुरी, आनंदधाम पालनपुर के आनंद राजेन्द्र समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने गौशालाओं के लिए सरकारी सहायता मांगी।
पालनपुर. बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर में मंगलवार को संतों-महंतों समेत गौ भक्तों ने गोशालाओं को सरकारी मदद की मांग को लेकर धरना एवं उपवास का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर हाथीदरा स्थित हर गंगेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी दयालपुरी, आनंदधाम पालनपुर के आनंद राजेन्द्र समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने गौशालाओं के लिए सरकारी सहायता मांगी।