PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात का दो दिनों का दौरा पूरा
PM Narendra Modi, Ahmedabad, New Delhi, sea plane

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शनिवार दोपहर को वे अहमदाबाद हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए निकले। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, अहमदाबाद की महापौर बिजल बेन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया व अहमदाबाद जिला कलक्टर संदीप सांगले उपस्थित ने उन्हें विदाई दी।
इससे पहले वे शुक्रवार सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे आए थे। जहां से वे गांधीनगर में दिवगंत सीएम केशूभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद उन्होंने कनोडिया बंधुओं को भी श्रद्धांजलि दी। गांधीनगर से वे केवडिया के लिए रवाना हुए। फिर शनिवार सुबह स्टेच्यू ऑफ परिसर के कार्यक्रम के बाद सी-प्लेन के मार्फत केवडिया से अहमदाबाद रिवरफ्रंट पहुंचे। यहां से फिर वे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। अहमदाबाद हवाई अड्डे से वे नई दिल्ली के लिए निकले
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज