script

Modi in Gujarat: मोदी पहुंचे अपने वतन, इस नदी के नीर की करेंगे पूजा

locationअहमदाबादPublished: Sep 17, 2019 12:18:39 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-PM modi birthday, Namami devi narmade mahotsav
-Sardar Sarovar dam के पूर्ण क्षमता तक भरने का ऐतिहासिक अवसर

Modi in Gujarat: मोदी पहुंचे गुजरात, नर्मदा नीर की पूजा करेंगे

Modi in Gujarat: मोदी पहुंचे गुजरात, नर्मदा नीर की पूजा करेंगे,Modi in Gujarat: मोदी पहुंचे गुजरात, नर्मदा नीर की पूजा करेंगे,Modi in Gujarat: मोदी पहुंचे गुजरात, नर्मदा नीर की पूजा करेंगे

अहमदाबाद. सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 138.68 मीटर की अपनी पूर्ण क्षमता तक भरने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने जन्मदिन पर नर्मदा के जल का स्वागत करेंगे। नर्मदा जिले के केवडिया में होने वाले राज्य स्तरीय नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
https://www.patrika.com/ahmedabad-news/gujarat-pm-modi-will-offer-prayer-to-narmada-water-on-his-birthday-5092643/

इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्यभर में एक हजार स्थलों पर महोत्सव मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्रीगण, राज्य मंत्रीगण, विधायक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। मोदी ने दो वर्ष पहले इसी दिन सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र को समर्पित किया था।
https://www.patrika.com/ahmedabad-news/gujarat-pm-narendra-modi-invited-for-narmada-dam-historic-water-level-5088278/
इससे पहले सोमवार देर रात मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे। यहां पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री रूपाणी, डिप्टी सीएम पटेल व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनकी अगुवानी की। हवाई अड्डे पर लोगों ने मोदी का जोरदार ढंग से स्वागत किया। उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। अपने 69वें जन्म दिन पर मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी अपनी माता हीराबा का आशीर्वाद लेंगे।
https://www.patrika.com/ahmedabad-news/gujarat-sardar-sarovar-narmada-dam-water-level-crosses-138-meter-5088274/


प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के 17 दिन में ही नर्मदा बांध की उंचाई बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई। इसके बाद बांध पर गेट लगाने की भी अनुमति दी गई।


ट्रेंडिंग वीडियो