PM Narendra Modi will be on a day long visit to Gujarat प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के एक दिन के दौरे पर शुक्रवार को आ रहे हैं। वे सुबह करीब दस बजे राजकोट जिले के आटकोट में नव-निर्मित मातोश्री केडीपी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद शाम चार बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर में विभिन्न सहकारी संस्थानों के प्रमुखों के ‘सहकार से समृद्धि’ विषयक गोष्ठी को संबोधित करेंगे। राज्य के विभिन्न सहकारी संस्थानों से सात हजार से अधिक प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद राज्य के सहकारिता मंत्री जगदीश पंचाल ने कहा कि सहकारिता सम्मेलन से प्रधानमंत्री मोदी संदेश देंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत सहकारिता क्षेत्र से जुड़े नेता मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री यहीं से इफको-कलोल में निर्मित नैनो-यूरिया (तरल) संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे। लगभग 175 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस संयंत्र में यूरिया के इस्तेमाल से फसल की पैदावार बढ़ाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर की गई है। संयंत्र में रोजाना 500 एमएल की लगभग डेढ़ लाख बोतलों का उत्पादन होगा।
आटकोट के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का प्रबंधन पटेल सेवा समाज करता है। इस अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध होंगे और यह क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा।
उधर केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री भी तीन दिनों के गुजरात दौरे पर होंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद, जामनगर, द्वारका, गांधीनगर और गोधरा के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। रविवार को वे द्वारका स्थित पुलिस कोस्टल अकादमी के प्रशिक्षुओं से संवाद करेंगे। इसी दिन शाह अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी देखेंगे।