script2002 Gujarat riots में पुलिस की लापरवाही नहीं : Nanavati Commission | Police, Nanavati commission report, Gujarat, 2002 riots | Patrika News

2002 Gujarat riots में पुलिस की लापरवाही नहीं : Nanavati Commission

locationअहमदाबादPublished: Dec 12, 2019 12:23:29 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-Police, Nanavati commission report, Gujarat, 2002 riots

पुलिस की लापरवाही नहीं : Nanavati Commission

पुलिस की लापरवाही नहीं : Nanavati Commission

गांधीनगर. नानावटी आयोग ने रिपोर्ट में बताया है कि सबूतों की गहन जांच के बाद यह पता चलता है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही जैसी कोई बात कहना संभव नहीं है जिससे यह घटनाएं घटी हों। कुछ जगहों पर कम संख्या या उचित मात्रा में हथियार नहीं होने के कारण पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में निष्प्रभावी रही। सिर्फ अहमदाबाद शहर की कुछ घटनाओं में आयोग ने यह पाया कि पुलिस ने अपनी क्षमता या उत्सुकता नहीं दिखाई जो स्थिति को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए जरूरी थी जिस कारण यह घटनाएं घटीं।
पुलिस अधिकारियों की जांच या कार्रवाई पूरी होनी चाहिए

गांधीनगर. नानावटी आयोग ने यह पाया है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों के संबंध में जांच या कार्रवाई की गई थी। आयोग के गठन के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी। इसलिए आयोग का यह सुझाव है कि अब वह जांच या कार्रवाई पूरी होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो