scriptpolice saved a girl life on the sabarmati riverfront | Ahmedabad: रिवरफ्रंट पर आत्महत्या की कोशिश कर रही युवती को ट्रैफिककर्मी ने बचाया | Patrika News

Ahmedabad: रिवरफ्रंट पर आत्महत्या की कोशिश कर रही युवती को ट्रैफिककर्मी ने बचाया

locationअहमदाबादPublished: Mar 30, 2023 10:10:06 pm

police saved a girl life on the sabarmati riverfront -घर जाने से इनकार कर रही युवती को एसीपी ने समझा बुझाकर माता के साथ भेजा घर

Ahmedabad: रिवरफ्रंट पर आत्महत्या की कोशिश कर रही युवती को ट्रैफिककर्मी ने बचाया
Ahmedabad: रिवरफ्रंट पर आत्महत्या की कोशिश कर रही युवती को ट्रैफिककर्मी ने बचाया

Ahmedabad. साबरमती रिवरफ्रंट पर दधीचि ब्रिज के नीचे आत्महत्या करने की कोशिश कर रही एक 21 वर्षीय युवती को वहां पास में ही सुरक्षा बंदोबस्त के चलते तैनात बी डिवीजन ट्रैफिक थाने के पुलिस कांस्टेबल मोहनभाई ईश्वरभाई ने बचा लिया। यह घटना बुधवार सुबह 11.15 बजे के करीब हुई। इसकी सूचना ऊपरी अधिकारियों को दी गई। इस दौरान वहां से पेट्रोलिंग में गुजर रहे ट्रैफिक एसीपी एस जे मोदी भी मौके पर पहुंचे। यह युवती पहले अपने घर जाने से लगातार इनकार कर रही थी। एसीपी मोदी ने महिला पुलिस कांस्टेबल जयाबेन की मदद से उससे पूछताछ की, उसे शांतिपूर्वक सुना और उसे समझाया। इस पर युवती ने बताया कि वह मानसिक बीमारी से परेशान है। इसके चलते कुछ दिनों से डिप्रेशन में है। ऐसे में वह रिवरफ्रंट पर आई थी। बातचीत के दौरान युवती लगातार घर जाने से इनकार कर रही थी। ऐसे में शांतिपूर्वक सुना गया और लगातार समझाया गया। इस दौरान 181 अभयम महिला हेल्पलाइन पर कॉल कर हेल्पलाइन के काउंसलरों की ओर से भी युवती को समझाने में मदद ली गई। तब जाकर युवती ने उसकी माता का पता व नंबर बताया। आखिरकार उसकी माता का संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया गया। फिर उसे उसकी माता के साथ घर भेज दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.