पुलिस टीम पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार
पासा के तहत अलग-अलग जिला जेल में भेजा

गांधीधाम. कच्छ जिले की भुज तहसील के खावड़ा में पुलिस टीम पर हमला करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों को पासा के तहत गुजरात की अलग-अलग जिला जेल में भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार खावड़ा थाने की टीम के सरकारी कार्य में रुकावट डालकर हमला करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर समाज विरोधी तत्वों को पकडऩे के लिए कच्छ बॉर्डर रेंज के महानिरीक्षक जे.आर. मोथलिया व पश्चिम कच्छ जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभसिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पांचों आरोपियों के विरुद्ध पासा के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से जिला मजिस्ट्रेट को सिफारिश की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने सिफारिश को मंजूरी दे दी। इसके बाद मंजूरी और आदेशानुसार उप अधीक्षक जे.एन. पंचाल के निर्देशन में पश्चिम कच्छ जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) और खावड़ा थाने की टीम ने आरोपी सुलेमान समा को सूरत की लाजपोर जेल, शोएब समा को अहमदाबाद की मध्यस्थ जेल, मीठा समा को वडोदरा की मध्यस्थ जेल, साले समा को राजकोट की मध्यस्थ जेल और हसन समा को भावनगर जिला जेल में पहुंचाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज