scriptPoliceman accused of extorting 60 thousand from businessman | Ahmedabad: पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने का आरोप, मामला दर्ज | Patrika News

Ahmedabad: पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने का आरोप, मामला दर्ज

locationअहमदाबादPublished: Aug 27, 2023 09:53:54 pm

Policeman accused of extorting 60 thousand from businessman -बैंकॉक से पत्नी-बच्चे के साथ लौटे व्यापारी की कार ओगणज टोलटैक्स के पास रुकवाई, केस में फंसाने की दी धमकी

Ahmedabad: पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने का आरोप, मामला दर्ज
Ahmedabad: पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने का आरोप, मामला दर्ज

Ahmedabad. शहर पुलिस बेड़े में कार्यरत कर्मचारियों पर एक व्यापारी को डरा धमका कर उससे जबरन 60 हजार रुपए वसूल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर सोला हाईकोर्ट थाने में इस बाबत तीन अज्ञात पुलिस कर्मचारियों पर जरबन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के तहत शहर के साउथ बोपल इलाके में रहने वाले एवं चांगोदर में पैकिंग यूनिट फैक्ट्री चलाने वाले मिलन कैला 24 तारीख मध्यरात्रि बाद (25 अगस्त सुबह 1 बजे) बैंकॉक से पत्नी, बच्चे के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने के बाद टैक्सी से घर जा रहे थे। एसपी रिंग रोड पर ओगणज टोल टैक्स के पास कार के साथ वर्दी में खड़े दो पुलिसकर्मी एवं एक सादा कपड़े वाले व्यक्ति ने उनकी टैक्सी रुकवाई। कहा कि इतनी देर रात को कहां से आ रहे हो। तुम्हे खबर नहीं पड़ती है कि अभी ड्राइव चल रही है। तुमने अधिसूचना का उल्लंघन किया है। तुम्हारे विरुद्ध केस दर्ज करना पड़ेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.