scriptवडोदरा में नल से निकल रहा प्रदूषित पानी | Polluted water supply in Vadodara | Patrika News

वडोदरा में नल से निकल रहा प्रदूषित पानी

locationअहमदाबादPublished: Aug 08, 2019 03:55:01 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

स्थानीय लोग नाराज

Polluted water in Subhanpura

Polluted water in Subhanpura

वडोदरा. स्मार्ट सिटी वडोदरा में पिछले कुछ दिनों जारी प्रदूषित जलापूर्ति की समस्या से लोग परेशान है। शहर में आई बाढ़ के बाद बुधवार सुबह नल से पानी के साथ कीड़े निकलने के कारण लोगों ने महानगर पालिका (मनपा) के विरुद्ध रोष व्यक्त किया। उधर, शहर के सुभानपुरा में भी प्रदूषित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार मानसून से पूर्व शहर में प्रदूषित पानी की समस्या से लोग परेशान हैं, जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ। ऐसे में बुधवार को किशनवाड़ी झंडा चौक में नल से पानी के साथ कीड़े निकलने लगे। स्थानीय नवीनभाई के घर में पानी के साथ कीड़े निकले तो वह स्तब्ध रह गए। थोड़ी देर में आसपास के घरों में भी प्रदूषित पानी निकलने लगा तो लोग एकत्रित हो गए और मनपा के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार के कीड़े कुछ दिनों पूर्व अल्कापुरी क्षेत्र स्थित नूतन भारत सोसायटी में भी निकले थे, जिससे प्रशासन हरकत में आ गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो