Vadodara News वडोदरा. वडोदरा मनपा की आयुक्त Commissioner शालिनी अग्रवाल ने मनपा के अधिकारियों Officers को संभावित बाढ़ व तूफान possible floods, storms से निपटने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मनपा कार्यालय Office में मनपा के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। अग्रवाल ने कहा कि संभावित बाढ़, तूफान, अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर नवीनतम जानकारी Latest Information प्राप्त करने के लिए अग्निशमन Firebridge व आपातकालीन विभाग की ओर से 1 जून June से दिन-रात नियंत्रण कक्ष Control Room स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़, तूफान की संभावना होने पर लोगों को सूचना देने के लिए सायरन या अन्य तरीके से सूचना दी जाए और प्राकृतिक आपदा के समय किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार की जाए।इनके तहत आश्रय स्थल तय करने, जोखिमी निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने, जोखिमी वृक्षों का सर्वे कर उन्हें काटने, शहर में सभी क्षेत्रों में कचरे के ढेर व गंदगी का निस्तारण, लोगों को समय पर जलापूर्ति व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में योजना बनाकर आवश्यक कदम उठाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट को संभावित तूफान व मानसून पूर्व की पूर्व तैयारी के तहत प्राकृतिक आपदा के समय की जाने वाली कार्रवाई के बारे में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
Vadodara News वडोदरा. वडोदरा मनपा की आयुक्त Commissioner शालिनी अग्रवाल ने मनपा के अधिकारियों Officers को संभावित बाढ़ व तूफान possible floods, storms से निपटने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मनपा कार्यालय Office में मनपा के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। अग्रवाल ने कहा कि संभावित बाढ़, तूफान, अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर नवीनतम जानकारी Latest Information प्राप्त करने के लिए अग्निशमन Firebridge व आपातकालीन विभाग की ओर से 1 जून June से दिन-रात नियंत्रण कक्ष Control Room स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़, तूफान की संभावना होने पर लोगों को सूचना देने के लिए सायरन या अन्य तरीके से सूचना दी जाए और प्राकृतिक आपदा के समय किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार की जाए।इनके तहत आश्रय स्थल तय करने, जोखिमी निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने, जोखिमी वृक्षों का सर्वे कर उन्हें काटने, शहर में सभी क्षेत्रों में कचरे के ढेर व गंदगी का निस्तारण, लोगों को समय पर जलापूर्ति व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में योजना बनाकर आवश्यक कदम उठाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट को संभावित तूफान व मानसून पूर्व की पूर्व तैयारी के तहत प्राकृतिक आपदा के समय की जाने वाली कार्रवाई के बारे में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।