अहमदाबादPublished: Oct 24, 2022 05:01:25 pm
nagendra singh rathore
Prime minister Modi will visit gujarat on october 31
Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर गुजरात आएंगे। वे केवडिया कोलोनी, बनासकांठा के थराद में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 31 अक्टूबर को सुबह केवडिया कोलोनी में एकता दिवस परेड में शामिल होंगे। वहां से वह दोपहर को अहमदाबाद आएंगे। उसके बाद बनासकांठा जिले की थराद तहसील के मुलूपुर गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।