scriptदूषित पानी से परेशान ग्रामीण परेशान | Problem of polluted water | Patrika News

दूषित पानी से परेशान ग्रामीण परेशान

locationअहमदाबादPublished: Mar 19, 2020 01:02:42 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

प्रदूषित पानी की समस्या

दूषित पानी से परेशान ग्रामीण परेशान

दूषित पानी से परेशान ग्रामीण परेशान

आणंद. तहसील के व्हेराखाडी गांव में नया रोड बनाने के लिए सीवरेज (गटर) को तोड़ देने की वजह से इमाम चकला क्षेत्र व मस्जिद के पास सीवरेज का दूषित पानी भर गया, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

दूषित पानी पूरे क्षेत्र में गंदगी का आलम है। काफी समय से रोड पर फैले दूषित पानी की वजह से इस क्षेत्र में कोरोना वायरस फैलने और दूषित पानी की वजह से जलजनित रोगों के फैलने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार व्हेराखाडी गांव में नया रोड बनाने के लिए सीवरेज लाइन तोड़ दी गई, लेकिन किसी कारण से यह रोड नहीं बन सका। इससे टूटी सीवरेज लाइन का दूषित पानी आसपास की सड़कों पर फैल गया। इमाम चकला और मस्जिद के पास दूषित पानी सार्वजनिक मार्गों पर फैल गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगोंं ने ठेकेदार और नगरपालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत की। फिर भी इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

स्थानीय निवासी हजरतअली सैयद ने बताया कि पूरे दिन सड़कों पर दूषित पानी भरा रहता है। इसलिए स्थानीय निवासी मस्जिद में नमाज पढऩे नहीं जा पाते हैं। इसके अलावा आसपास के कॉलोनियों के निवासी अपने बच्चों को इधर से होकर जाने से मना करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो