वडोदरा : १०० से अधिक सोसायटियों में सीवरेज की सुविधा का अभाव
वडोदरा के भायली रोड पर सीवरेज की समस्या, समग्र क्षेत्र में फैली गंदगी , बीमारियां फैलने की आशंका

वडोदरा. शहर के भायली रोड स्थित १०० से अधिक सोसायटियों में सीवरेज की सुविधा के अभाव में गंदगी फैली हुई है। ऐसे में स्थानीय लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है। इस समस्या से परेशान लोगों ने प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र लिखकर शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार शहर के भायली रोड स्थित रीवेरा-१, नारायण वेस्ट, सिल्वर नेस्ट, सोलारीज, शामल सहित १०० से अधिक सोसायटियों में सीवरेज (गटर) के कनेक्शन ही नहीं दिए गए। शुरुआत में बिल्डरों ने सीवरेज खोदी थी, लेकिन सीवरेज उभरने के बाद अब क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है। हालात यह हैं कि लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है, ऐसे में स्थानीय लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अनेक बार ऑनलाइन शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण (वुडा) में अनेक बार शिकायत की। वुडा यह कहकर हाथ खड़े कर देता है कि यह क्षेत्र उनके अंडर में नहीं आता है।
क्षेत्र में गटर का पानी उभरने के कारण समग्र क्षेत्र में मच्छर बढ़ गए हैं, जिससे लोगों को बीमारियां फैलने की दहशत है।
परेशान होकर पीएम को पत्र लिखा :
शिकायत के बावजूद समस्या हल नहीं हुई। ऐसे में गंदगी से परेशान आसपास के २० लोग एकत्रित हुए पीएम को पत्र लिखकर शिकायत की।
नारायण एसेंजा सहित कुछ सोसायटियों में तो लिफ्ट में गंदा पानी भर गया है, जिसके कारण लोग लिफ्ट का उपयोग नहीं कर रहे।
गंदगी से परेशान
लाखों रुपए में मकान खरीदने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही। गंदगी से परेशान हो गए हैं। हालात यह हैं कि मेहमानों को बुलाने में भी संकोच करते हैं। पीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके बाद महानगर पालिका (मनपा) आयुक्त व जिला कलक्टर से मिलकर शिकायत करेंगे।
-केदार बुमिया-सचिव, रिवेरा-२, वडोदरा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज