scriptडॉ. रावत पारूल विश्वविद्यालय में फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन | professor, faculty, facuty of arts, university, magazines, principal | Patrika News

डॉ. रावत पारूल विश्वविद्यालय में फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन

locationअहमदाबादPublished: Oct 15, 2020 07:56:09 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

professor, faculty, facuty of arts, university, magazines, principal: 130 लेख विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं तथा 22 शोधपत्र विभिन्न शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित

डॉ. रावत पारूल विश्वविद्यालय में फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन

डॉ. रावत पारूल विश्वविद्यालय में फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन

गांधीनगर. प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत को वडोदरा स्थित पारूल विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में प्रोफेसर, पारूल इंन्सटीट्यूट ऑफ आर्ट्स के प्रिसिंपल एवं फेकल्टी ऑफ आटर््स के डीन नियुक्त किया गया। मूलत: राजस्थान में जयपुर जिले की चौमूं के रहने वाले डॉ. रावत कई नामी कम्पनियों में विभागाध्यक्ष और जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारिता में डॉ. रावत के पाठ्यक्रम भी कई विश्वविद्यालयों में चलाये जा रहे है। वे मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान- कल्याण सिंह कोठारी एवं दूसरी पुस्तक विश्व की प्रथम एवं सबसे बड़ी लाइव केस स्टडी मीडिया फ्रीडम एवं डेमोक्रेसी जब तक काला तब तक ताला लिखी है। साथ ही डॉ. रावत की मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान – कल्याण सिंह कोठारी डाक्यूमेंट्री फिल्म को इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस शामिल कर प्रमाण पत्र दिया गया है। उन्होंने 130 लेख विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं तथा 22 शोधपत्र विभिन्न शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। जनसंपर्क एवं कैरियर काउंसलर के तौर पर भूटान, नेपाल एवं देश के प्रमुख प्रदेशों के शहरों में कैरियर फेअर्स में भाग लेकर हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो