7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कल्याण व गांधीजी के मूल्यों को उजागर करने को पदयात्रा

केन्द्रीय राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा बनासकांठा जिले में ढुवा से सामढ़ी-नाढ़ाणीवास तक आयोजन में उमड़े लोग फें्रड्स ऑफ ऑल अहमदाबाद व नूतन भारती संस्था मडाणा-गढ़ की ओर से अंतरराष्ट्रीय सद्भावना पदयात्रा का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
promeuade To highlight the World Kalyan and Gandhiji's values

विश्व कल्याण व गांधीजी के मूल्यों को उजागर करने को पदयात्रा

पालनपुर. फें्रड्स ऑफ ऑल अहमदाबाद व नूतन भारती संस्था मडाणा-गढ़ की ओर से बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के ढुवा से सामढ़ी-नाढ़ाणीवास तक शनिवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सद्भावना पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
केन्द्रीय जहाजरानी, रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने पदयात्रा में हिस्सा लेते हुए कहा कि विश्व कल्याण के उद्देश्य से व देश में गांधीजी के मूल्यों को उजागर करने के लिए यह महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के आयोजनों के तहत यह पदयात्रा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों व मूल्यों से विश्वशांति व कल्याण के लिए लोगों में जागृति लाने के लिए आयोजित पदयात्रा में देश-विदेश के पदयात्रियों ने हिस्सा लिया।
मांडविया ने कहा कि राष्ट्र में गांधीजी के मूल्यों को उजागर करने व देशवासियों में सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक सांसद को पदयात्रा में शामिल होने व शांति का संदेश देने की अपील की है। सांसद परबत पटेल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री के.सी. पटेल, वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मगन माली, नूतन भारती संस्था के संचालक कनु वोरा, लोक निकेतन विनय मंदिर संस्था के ट्रस्टी शंकरभाई आदि भी मौजूद थे।