scriptनकदी नहीं मिली, तो की बैंक सहायक प्रबन्धक से मारपीट | bank assistant manager assaulted | Patrika News

नकदी नहीं मिली, तो की बैंक सहायक प्रबन्धक से मारपीट

locationअहमदाबादPublished: Dec 17, 2016 11:49:00 am

Submitted by:

narendra singh

बैंकों में कैश को लेकर विवाद और मारपीट की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं। शुक्रवार को सैंपऊ में राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबन्धक से बैंक के सामने ही एक जने ने मारपीट कर दी। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

bank assistant manager assaulted

bank assistant manager assaulted

बैंकों में कैश को लेकर विवाद और मारपीट की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं। शुक्रवार को सैंपऊ में राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबन्धक से बैंक के सामने ही एक जने ने मारपीट कर दी। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बैंक मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि वह कैश खत्म होने के बाद वह बैंक के बाहर निकला ही था कि वहां मौजूद मुन्ना तोमर नाम के व्यक्ति ने उस से मारपीट करनी शुरू कर दी। 
शोरगुल सुन बैंक के कर्मचारी बाहर आए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तब तक आरोपित मौके से भाग छूटा। मैनेजर का कहना है कि आरोपित शराब के नशे में था। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश की जा रही है। 
सैकड़ों लोग बैंरग लौटे 

बैंक पर हुए झगड़े के बाद बैंककर्मी बैंक को बंद कर पुलिस कार्यवाही कराने के लिए पुलिस थाने पहुंच गए और एक घंटे चली पुलिस कार्यवाही के बाद जब बैंककर्मी लौटे तो घंण्टों इंतजार करने के बाद लाइन मे लगने वाले लोग बैंरग लौट गए। 
बैंक पर नहीं था पुलिस जाप्ता 

कई दिन से राजस्थान ग्रामीण बैंक में कैश नहीं आने पर भीड़-भाड़ नहीं थी, लेकिन शुक्रवार को कैश आने पर वितरण की सूचना मिलते ही बैंक पर लोग एकत्र होने लगे, लेकिन कैश वितरण की जानकारी पुलिस को नहीं होने पर बैंक पर पुलिस जाप्ता नहीं पहुंचा। अन्य दिन पुलिस जाप्ता रहता था। 
सहायक प्रबंधक की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। 

परमजीतसिंह, थाना प्रभारी, सैंपऊ

शराब के नशे में मुन्ना तोमर ने सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट की है। इसका मामला पुलिस थाने में दर्ज करा दिया गया है। 
बीएल लामा, प्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण बैंक सैंपऊ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो