वडोदरा में पंड्या ब्रिज-जनमहल मार्ग आज से रहेगा बंद वडोदरा. शहर में पंड्या ब्रिज-जनमहल मार्ग पर वाहनों का आवागमन गुरुवार से बंद रहेगा। बुलेट ट्रेन के लिए कार्य के चलते मनपा की ओर से मकान, पानी की पाइप लाइन व सीवरेज लाइन को स्थानांतरित करने के कारण आवागमन बंद किया गया है।
मनपा की कार्रवाई के चलते पंड्या ब्रिज से जनमहल तक के मार्ग के बजाए शहर के लोग वैकल्पिक तौर पर पंड्या ब्रिज से फतेगंज, कालाघोड़ा, रेलवे स्टेशन मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। जनमहल से पंड्या ब्रिज तक एक मार्गीय मार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। शहर के सैकड़ों लोग इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
मनपा की कार्रवाई के चलते पंड्या ब्रिज से जनमहल तक के मार्ग के बजाए शहर के लोग वैकल्पिक तौर पर पंड्या ब्रिज से फतेगंज, कालाघोड़ा, रेलवे स्टेशन मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। जनमहल से पंड्या ब्रिज तक एक मार्गीय मार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। शहर के सैकड़ों लोग इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।