वडोदरा में देह व्यापार का भंडाफोड़
अहमदाबादPublished: Oct 22, 2021 10:57:13 pm
तीन ग्राहक व सात महिलाओं को पकड़ा


तीन ग्राहक को पकड़ा
वडोदरा. शहर में वाघोडिया रोड पर एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर पुलिस टीम ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से तीन ग्राहकों व सात महिलाओं को पकड़ा है।
पीसीबी के निरीक्षक जे.जे. पटेल के अनुसार टीम ने वाघोडिया रोड पर एक कॉम्प्लेक्स में गुरुवार देर शाम को छापा मारा। वहां से 12 वर्ष की एक किशोरी सहित 7 महिलाओं को पकड़ा। प्रारंभिक जांच के अनुसार 12 वर्ष की किशोरी को उसके पिता ने एक महीने तक भरूच में पुत्री को रखकर देह व्यापार के धंधे में धकेला। उसके बाद वडोदरा की महिला के संपर्क में आने पर पुत्री को यहां भिजवाया।