scriptबंद रहेंगे जिले के जन सेवा केंद्र | Public service centers of the district will remain closed | Patrika News

बंद रहेंगे जिले के जन सेवा केंद्र

locationअहमदाबादPublished: Apr 12, 2021 06:25:44 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

कोरोना के कहर को देखते हुए साबरकांठा जिले के सभी जन सेवा केंद्र में सोमवार से कामकाज बंद

धार्मिक मेलों पर मंडराया कोरोना का साया, नूतन संवत्सर पर घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील

धार्मिक मेलों पर मंडराया कोरोना का साया, नूतन संवत्सर पर घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील

हिम्मतनगर. कोरोना के कहर को देखते हुए साबरकांठा जिले के सभी जन सेवा केंद्र में सोमवार से कामकाज बंद करने का जिला प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया है। आगामी आदेश तक इसका पालन किया जाना है। जरूरी काम के अलावा अन्य किसी को भी सरकारी कार्यालय में प्रवेश करने पर पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया गया है।
जिले की हिम्मतनगर, इडर, वडाली, खेड़ब्रह्मा, प्रांतिज, तलोद तहसीलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए जिला कलक्टर राजेन्द्र पटेल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
टीकाकरण शिविर में लगे कोरोना के टीके

हिम्मतनगर. शहर के साबरकांठा जिला मध्यस्थ सहकारी बैंक की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बैंक के चेयरमैन महेश पटेल समेत कई स्थानीय अग्रणी मौजूद रहे। दूसरी ओर रोटरी क्लब हिम्मतनगर और तहसील स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। हिम्मतनगर रोटरी फिजियोथेरापी सेंटर में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लगवाए। रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रफ्ल भाई व्यास (काथावाला), प्रशांत व्यास समेत हिम्मतनगर रोटरी क्लब के प्रमुख डॉ. संजयभाई वेदिया, सेक्रेटरी रमेश पटेल, प्रशिक्षक गौतम दोशी समेत प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कुमारी कौशल्याकुंवरबा, विधायक राजेन्द्रसिंह चावडा, जिला भाजपा प्रमुख जे.डी.पटेल, जिला महामंत्री विजय पंडया, हिम्मतनगर नगर पालिका उप प्रमुख अमरतभाई पुरोहित आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो