अहमदाबादPublished: Sep 16, 2023 06:56:14 pm
Khushi Sharma
Breaking news: गुजरात विधानसभा में पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल बहुमत से पारित हो गया है। इस बिल पर काफी समय से विरोध और अड़चनों का दौर जारी था।
अहमदाबाद. राज्य की 15वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में चौथे दिन सरकार ने गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल-2023 पेश किया था। यह बिल विधानसभा में चार बार पहले भी खारिज हो चुका है। काफी समय से विपक्ष व छात्र संकाय इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे।