scriptPublic University Bill been passed with majority in Gujarat Assembly | शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल-2023 को हरी झंडी | Patrika News

शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल-2023 को हरी झंडी

locationअहमदाबादPublished: Sep 16, 2023 06:56:14 pm

Submitted by:

Khushi Sharma

Breaking news: गुजरात विधानसभा में पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल बहुमत से पारित हो गया है। इस बिल पर काफी समय से विरोध और अड़चनों का दौर जारी था।

शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल-2023 को हरी झंडी
शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल-2023 को हरी झंडी

अहमदाबाद. राज्य की 15वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में चौथे दिन सरकार ने गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी बिल-2023 पेश किया था। यह बिल विधानसभा में चार बार पहले भी खारिज हो चुका है। काफी समय से विपक्ष व छात्र संकाय इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.