scriptभर्ती परीक्षा में पूछा गया हार्दिक पटेल से जुड़ा प्रश्न | Question abuot hardik patel in GMC clerk exam paper | Patrika News

भर्ती परीक्षा में पूछा गया हार्दिक पटेल से जुड़ा प्रश्न

locationअहमदाबादPublished: Sep 16, 2018 10:29:57 pm

‘…अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाया?’, गांधीनगर मनपा क्लर्क की भर्ती परीक्षा में सवाल पूछने पर विवाद

hardik sharad yadav

भर्ती परीक्षा में पूछा गया हार्दिक पटेल से जुड़ा प्रश्न

अहमदाबाद. पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन छेड़कर उभरे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से जुड़ा प्रश्न गुजरात की राजधानी गांधीनगर की महानगर पालिका की क्लर्क की भर्ती परीक्षा में पूछा गया है। सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले पाटीदार नेता से जुड़ा प्रश्न पेपर में पूछे जाने के चलते विवाद गहरा गया है।
रविवार को ली गई भर्ती परीक्षा में हार्दिक से जुड़ा प्रश्न पूछा गया कि ‘हाल ही में अहमदाबाद में अनशन पर बैठने वाले हार्दिक पटेल को किस राजनेता ने पानी पिलाया था?’ इस प्रश्न के जवाब में देश के चार राजनेताओं के नाम के चार अलग अलग विकल्प दिए गए थे।
जिसमें ए विकल्प में शरद यादव का नाम था, बी में लालू यादव, सी में शत्रुघ्न सिन्हा का और डी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी नाम लिखा गया था। अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को आठ सितंबर के दिन तबियत बिगडऩे पर एसजीवीपी अस्पताल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व नेता शरद यादव ने पानी पिलाया था। सही जवाब देखा जाए तो शरद यादव है। दिलचस्प बात यह भी है कि इसमें लालू प्रसाद यादव के नाम की जगह लालूप्रदास यादव नाम का विकल्प दिया है।
रविवार को गांधीनगर महानगर पालिका में क्लर्क के ५० पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में करीब डेढ़ लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया।
हार्दिक पटेल २५ अगस्त से पाटीदारों को आरक्षण दिलाने, गुजरात के किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग और अल्पेश कथीरिया की जेल से रिहाई की मांग को लेकर अपने आवास स्थल ग्रीनवुड रिसोर्ट में ही अनशन पर बैठे थे। १९ वें दिन उन्होंने अपना अनशन तोड़ा। जबकि राज्य सरकार की ओर से उनकी तीन में से एक भी मांग नहीं मानी गई।
हार्दिक के अनशन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य सरकार के ज्यादातर मंत्री बयान देने से कन्नी काटते दिखाई दिए थे। पाटीदार समाज की प्रमुख छह संस्थाओं के अध्यक्ष व अग्रणियों ने हार्दिक पटेल का अनशन तुड़वाया था। अब ऐसे में हार्दिक पटेल के अनशन तोड़े से जुड़ा सवाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाने के चलते विवाद गहराया है, जिससे आगामी समय में इस मामले में कई लोगों पर कार्रवाई होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
यूं तो यह सवाल पूछे जाने में कोई बुराई नहीं है,लेकिन सरकार के लिए समस्या बने हार्दिक से जुड़ा सवाल पूछे जाने से चर्चा और विवाद है।
हार्दिक से जुड़ा सवाल पूछे जाने से हार्दिक पटेल के समर्थक और पाटीदार समाज में काफी खुशी है। सोशल मीडिया में भी पाटीदारों ने इस पेपर को काफी जोरशोर से वायरल करना शुरू किया है।
GMC clerk exam
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो