जामनगर. राधाष्टमी के अवसर पर शनिवार को यात्राधाम द्वारका के पौराणिक द्वारकाधीश मंदिर में राजाधिराज द्वारकाधीश को राधिका स्वरूप का शृंगार किया गया। राधिका स्वरूप के दैदीप्यमान श्रृंगार मनोरथ का भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। साथ गुजरात के मंदिरों में भगवान गणेश की भी विशेष झांकियों सजाई गई।
जामनगर. राधाष्टमी के अवसर पर शनिवार को यात्राधाम द्वारका के पौराणिक द्वारकाधीश मंदिर में राजाधिराज द्वारकाधीश को राधिका स्वरूप का शृंगार किया गया। राधिका स्वरूप के दैदीप्यमान श्रृंगार मनोरथ का भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। साथ गुजरात के मंदिरों में भगवान गणेश की भी विशेष झांकियों सजाई गई।