गांधी के ट्वीट के जवाब में गुजरात प्रदेश BJP के मुख्य प्रवक्ता यमल व्यास ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई।उन्होंने बयान जारी कर गुजरात पुलिस की ओर से ड्रग्स माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की तारीफ की। व्यास ने कहा कि Gujarat ATS ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर बाहर से समंदर के रास्ते गुजरात के समुद्री तट से भारत में लाई जाने वाली ड्रग्स को पूरी तरह से रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीते 6 माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत चार सौ से ज्यादा केस किए हंै। 600 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें पाकिस्तानी, ईरानी और नाइजीरियन नागरिकों भी शामिल हैं। 25 हजार किलो से ज्यादा ड्रग्स पकड़ी है, जिसकी कीमत पांच हजार करोड़ से ज्यादा है। व्यास ने कहा कि गुजरात पुलिस गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं को इस ड्रग्स के दूषण से बचाने के लिए लगातार मजबूती से कोशिश शुरू की है। देश में पहली बार गुजरात पुलिस इसे रोकने के लिए रिवॉर्ड स्किम भी लाई है। आज गुजरात का कोस्ट काफी सेफ बना है। यहां से कोई भी ड्रग्स को घुसाने की कोशिश करता है तो उसे पकड़ लिया जाता है। उसके बावजूद भी उन्हें यह समझ नहीं आता है कि कांग्रेस को परेशानी क्या है?गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2022
Sep 21 3000 Kg ₹21000 करोड़
May 22 56 Kg ₹500 करोड़
July 22 75 Kg ₹375 करोड़
डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?
गरमाई राजनीति के बीच ड्रग्स माफिया में फैले भय की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। जिसमें इरानी ड्रग्स माफिया और पाकिस्तान के ड्रग्स तस्कर के बीच बातचीत हो रही है। इसमें ड्रग्स तस्कर गुजरात पुलिस की ओर से की जा रही कड़ी कार्रवाई का हवाला देते हुए गुजरात के समुद्री तट से ड्रग्स को भारत भेजने के लिए किसी के भी तैयार नहीं होने की बात कह रहा है। अब काम को मुश्किल बता रहा है।
उधर इस मामले में Gujarat ATS के डीआईजी दीपेन भद्रन की ओर कहा गया कि गुजरात एटीएस, केन्द्रीय एजेंसियों-डीआरआई, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के साथ मिलकर लगातार ड्रग्स माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। न सिर्फ समुद्री इलाके से बल्कि पोर्ट में कंटेनर के बीच छिपाकर भेजी जाने वाली ड्रग्स के रैकेट का भी भंडाफोड़ किया है।
