डिनर पार्टी पर छापा, 16 जने हिरासत में
वडोदरा शहर के समीप एक फार्म हाऊस पर

वडोदरा. शहर के समीप एक फार्म हाऊस पर डिनर पार्टी के आयोजन की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 16 जनों को हिरासत में लिया।
सूत्रों के अनुसार शहर के समीप ऊंडेरा के निकट करचिया दशरथ मार्ग पर मनीष मफतभाई पटेल के फार्म हाऊस पर सोमवार रात को डिनर पार्टी के दौरान लोगों ने मास्क नहीं पहन रखे थे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था।
इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। प्रारंभिक जांच के अनुसार एक कंपनी में कार्यरत व आजवा रोड पर चलता पार्क निवासी निसर्ग पादरिया की पदोन्नति होने पर डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस कारण पुलिस टीम ने शहर पुलिस आयुक्त की अधिसूचना का उल्लंघन करने के आरोप में निसर्ग व उसके 15 मित्रों को हिरासत में लिया और अलग-अलग धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया।
इससे पहले, शहर भाजपा महामंत्री व पूर्व महापौर को जन्मदिन पर केक काटने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हिरासत में लेकर जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उनके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज