scriptफिर टला रेल हादसा, जानें कैसे | Rail accident discard, know how | Patrika News

फिर टला रेल हादसा, जानें कैसे

locationअहमदाबादPublished: Feb 13, 2018 11:19:42 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

रेल पटरी को काटने का प्रयास, ट्रेकमैन को किया जाएगा सम्मानित

trackman
अहमदाबाद. पिछले दिनों गांधीधाम के निकट किसी ने रेलवे पटरी पर झाडिय़ां और पत्थर रख दिए थे और पेंडल क्लिप निकाल दी थी। लोको पायलट की सतर्कता के चलते उस वक्त हादसा टला गया था। अब धारेवाड़ा स्टेशन के निकट किसी अराजक तत्व ने रेल पटरी से छेड़छाड़ की। पटरी पर घिसाई के निशान और पेंडरोल दो टुकड़े में मिले। यह मामला मंगलवार तड़के तब सामने आया जब ट्रैकमेन रात्रि गश्त लगा रहा था। उधर, इस प्रशंसनीय कार्य के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेकमैन को सम्मानित करने की घोषणा की है।
हुआ यूं कि मेहसाना – पालनपुर खंड पर धारेवाड़ा स्टेशन यार्ड में ट्रेकमैन ईश्वर नारिया गश्त लगा रहा था। गश्त के दौरान उसकी नजर रेलवे लाइन पर घिसाई के निशान नजर आए। ट्रैकमेन ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारी को दी। जानकारी पाते ही सहायक मंडल अभियंता-मेहसाणा एवं सीपीडबल्यूआई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की।
crack track
अधिकारियों को जांच के दौरान मालूम हुआ कि रेलवे पटरी पर घिसाई के निशान हैं आसपास तलाश करने पर एक पेंडरोल क्लिप दो टुकड़े में मिली। अधिकारियों के मुताबिक पटरी में ज्वाइन्ट पर पेंडरोल क्लिप दी गईं। किसी ट्रेन के पहिये से पटरी क्षतिग्रस्त हो सकती है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।
उधर, बाद में रेलकर्मियों ने पटरियों की मरम्मत की। फिलहाल ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। वाकया गंभीर होने से मामले की जांच की जा रही है।

होली पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे होली के मौके पर दो विशेष टे्रनें चलाएगा। ये ट्रेन विशेष किराए के साथ चलेंगी। ट्रेन संख्या 09011 बांद्रा टर्मिनस-पटना (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस 27 फरवरी, मंगलवार को अपराह्न 3.25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी, जो एक मार्च, गुरुवार सुबह तीन बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09012 पटना-बांद्रा टमिनस (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन 3 मार्च, शनिवार रात 11.10 बजे पटना से रवाना होगी, जो 5 मार्च, सोमवार को रात 12.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, स्लीपर कोच लगेंगे। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को सोमवार रात 11.25 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी, जो 28 फरवरी, बुधवार सुबह 8.45 पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28, फरवरी, बुधवार सुबह 11.35 बजे पटना से रवाना होगी, जो एक मार्च, गुरुवार शाम 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन नडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो