scriptरेल हादसे टालने वाले रेलकर्मियों की हौसला आफजाई | Railway accident, railway employees, General manager award, ahmedabad | Patrika News

रेल हादसे टालने वाले रेलकर्मियों की हौसला आफजाई

locationअहमदाबादPublished: Nov 01, 2020 09:03:48 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Railway accident, railway employees, General manager award, ahmedabad : महाप्रबंधक ने पुरस्कार से किया सम्मानित

रेल हादसे टालने वाले रेलकर्मियों की हौसला आफजाई

रेल हादसे टालने वाले रेलकर्मियों की हौसला आफजाई

गांधीनगर. रेल हादसों (railway accident) को टालने में अहम भूमिका निभाने वाले राजकोट मंडल (Rajkot division) के तीन रेलकर्मियों की पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (western railway General managar) आलोक कंसल ने “मेन ऑफ दी मंथ” पुरस्कार से हौसला आफजाई की।
राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह पुरस्कार समारोह वेबिनार से आयोजित किया गया। सितम्बर माह में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए इन कर्मचारियों को यह महाप्रबंधक अवार्ड दिया गया है। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने डीआरएम ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में इन कर्मचारियों को मेडल (medal) तथा प्रमाणपत्र (certificates) प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में गार्ड आर एम सूरानी , चाबी वाला रामजी मनजी तथा गैटमैन रामावधेश शामिल हैं। इन रेलकर्मियों ने सतर्कता व सजगता से कार्य कर संभावित रेल हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जिसमें पार्सल स्पेशल ट्रेन में खंभालिया-मोडपुर के बीच पार्सल वान के में लटका हुआ भाग देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना देकर जांच करवाई गई। राजकोट-बिलेश्वर के बीच पटरी पर वेल्ड क्रेक देखकर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई और अहमदाबाद से राजकोट आ रही मालगाड़ी के वेगन में ब्रेक रोड लटकता देखकर तुरंत उसकी सूचना गार्ड को देना जैसी घटनाएँ शामिल हैं। इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एल एन दहमा, मंडल इंजीनियर (पूर्व) अंकित कुमार तथा सहायक संरक्षा अधिकारी सुशील चौहान उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो