scriptसमपार फाटक पार करने को लेकर किया जागरूक | Railway employees awarness about crossing LC gate | Patrika News

समपार फाटक पार करने को लेकर किया जागरूक

locationअहमदाबादPublished: Jun 06, 2019 10:28:36 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

बाइक रैली निकाली

LC gate

समपार फाटक पार करने को लेकर किया जागरूक

राजकोट. ‘अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक सप्ताहÓ के मद्देनजर राजकोट स्थित डीआरएम ऑफिस परिसर से लेकर किसानपरा चौक तक संरक्षा कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर समपार फाटक पार करने को लेकर आमजन को जागरूक किया।
राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने झंडी दिखा कर बाइक रैली को रवाना किया। आरटीओ टीम, शहर पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), स्काउट व गाइड, सिविल डिफेंस तथा रेलवे के अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों ने बाइक रैली में भाग लिया। साथ ही सुरक्षा का संदेश टी-शर्ट, कैप, बैनर, पोस्टर के साथ रेलकर्मी बाइक रैली में शामिल हुए। वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी आर सी मीना ने बताया कि बाइक रैली का उद्देश्य आमजन में समपार फाटक पार करते समय ध्यान में रखने वाली बातों को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर राजकोट के अपर मंडल रेल प्रबंधक एस एस यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव तथा अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
भावनगर-ध्रांगध्रा के बीच फिर दौड़ी ट्रेनें
अहमदाबाद. भावनगर-धांगध्रा के बीच गुरुवार से फिर से ट्रेनें दौडऩे लगी हैं। ये ट्रेनें सुरेन्द्रनगर-बोटाद सेक्शन के बीच विद्युतीकरण व इंजीनियरिंग कार्य के चलते आंशिक रूप से रद्द की गई थीं। अब ट्रेन संख्या 59230 भावनगर-ध्रांगध्रा पेसेंजर गुरुवार से ध्रांगध्रा तक गई। वहीं ट्रेन संख्या 59229 ध्रांगध्रा- भावनगर पैसेंजर शुक्रवा से भावनगर तक जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो