scriptनाट्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का सम्मान | Railway employees fecilated for better performance in dramma | Patrika News

नाट्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का सम्मान

locationअहमदाबादPublished: Dec 22, 2018 10:18:09 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

अंतर रेलवे नाट्य प्रतियोगिता

employees

नाट्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का सम्मान

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल की ओर से आयोजित अंतर रेलवे नाट्य प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए. के. गुप्ता ने पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन-अहमदाबाद की अध्यक्ष ममता कुमार उपस्थित रहे।
नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्व रेलवे, दूसरा स्थान मध्य रेलवे एवं तीसरा स्थान उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को महाप्रबंधक एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में 8 पुरस्कार और दिए गए जिसमें बेस्ट एक्टर (पुरुष), बेस्ट एक्ट्रस (महिला), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (पुरुष), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (महिला), बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्युजिक, बेस्ट लाईटिंग एवं बेस्ट सेटिंग के पुरस्कार दिए गए। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने सर्टिफिकेट एवं स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया। कायऱ्क्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एन.एम. अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया।
‘देश को मजबूत बनाने में महिलाओं को अहम योगदानÓ
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अर्चना गुप्ता ने देश को मजबूत और एकीकृत बनाने में महिला शक्ति के सक्रिय योगदान की आवश्यकता पर बल दिया। गुप्ता भावनगर में वेस्टर्न रेलवे एम्लाइज यूनियन के 98 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण पर आयोजित सेमिनार की मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं को सम्बोधित कर रही थीं। इस अवसर पर भावनगर मंडल मंडल रेल प्रबंधक रूपा श्रीनिवासन तथा पश्चिम रेलवे की मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) मंजुला सक्सेना के अलावा अहमदाबाद से मण्डल मंत्री एच.एस. पाल और मंडल अध्यक्ष दिनेश पंचाल के अगुवाई में हरिराम मीणा, हरफूल कुमावत, अजित गज्जर, जी.एस. यादव, मिस्बाहुल हसन संजय सूर्यबली, कृष्णानंदन यादव, पारुल राजवी और 150 से अधिक शाखा पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो