scriptRailway employees: काली पट्टी बांधकर स्टेशन मास्टरों ने किया काम | Railway employees, station master, black ribbon, duty, agitaion | Patrika News

Railway employees: काली पट्टी बांधकर स्टेशन मास्टरों ने किया काम

locationअहमदाबादPublished: Jun 15, 2020 11:14:29 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Railway employees, station master, black ribbon, duty, agitaion ; श्रम कानून में बदालव का जताया विरोध

Railway employees: काली पट्टी बांधकर स्टेशन मास्टरों ने किया काम

Railway employees: काली पट्टी बांधकर स्टेशन मास्टरों ने किया काम

गांधीनगर. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (एस्मा) के बैनर तले श्रम कानून (labour law) में बदलाव के विरोध में रेलवे स्टेशन मास्टरों (station master) ने काली पट्टी (Black ribbon) बांधकर ड्यूटी कर की। एसोसिएशन के अहमदाबाद मंडल ( Ahmedabad divion) पर अहमदाबाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, गांधीधाम, भुज समेत रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने शनिवार से काली पट्टी बांध श्रम कानून का विरोध जताया। सोमवार तक यह विरोध प्रदर्शन (Agitation) चला। ट्रेन संचालन में बिना किसी भी व्यवधान के कालीपट्टी बांंधक स्टेशन मास्टर काम करते रहे।
एसोसिएशन के अहमदाबाद के मंडल सचिव बी.के. मिश्रा के अनुसार केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों, रेलवे कैडर का विलय, डीए फ्रीज करने समेत मुद्दों को लेकर कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया गया। अहमदाबाद मंडल के करीब 100 रेलवे स्टेशन परक्ली पट्टी बांधकर 700 से ज्यादा स्टेेशन मास्टर विरोध किया। आगामी समय में भी एसोसिएशन के केन्द्रीय नेतृत्व निर्देश पर शांतिपूर्ण अनुशासन तरीके प्रदर्शन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में शालू खरात, पी.सी. राठौड़, आर.के.सिंह, वीणा कुमारी, जी.पी. अग्रवाल, राजेश कुमार, अनील दुबे, जी.सी. गुप्ता, निलेश कुलकर्णी, शरीफखान, एन..वी. परमार, मुकेश राय, हरीशंकर कुमार, रेखाराम, विपिन तोमर, दिलीप झा, पी.ए. जादव, वाय.के. शर्मा समेत अन्य स्टेशन मास्टर शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो