scriptइन्होंने बनाया ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण | Railway employees, thermal screening machine, covid-19, indian railway | Patrika News

इन्होंने बनाया ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण

locationअहमदाबादPublished: Jul 19, 2020 10:26:10 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Railway employees, thermal screening machine, covid-19, indian railway

इन्होंने बनाया ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण

इन्होंने बनाया ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण

अहमदाबाद. कोविड-19 (covid-19) के संकट का दौर चल रहा है ऐसे में भी भारतीय रेल (indian railway) ने इस वैश्विक महामारी से निपटने में रेलकर्मी (Railwaymen) जी जान से जुटे हैं। पश्चिम रेलवे (western railway) के अहमदाबाद मंडल ने एक नवीन प्रयोग कर ब्रॉडगेज (broad guage) कोचिंग डिपो (Coaching depot) के रेल कर्मियों न ऑटोमेटिक इन्फ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण बनाया है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने रेल कर्मियों के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि हमारे रेलकर्मी काफी हुनरमंद है एवं संकट के समय में कुछ न कुछ नया करते रहे हैं। अहमदाबाद में ब्रॉडगेज लाइन कोचिंग डिपो के जूनियर इंजीनियर प्रभु लाल बी. बघेल टेक्नीशियन सर्वेश चौहान तथा हेल्पर मातादीन व कमलेश सैनी ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो कर्मचारियों के बॉडी टेंपरेचर को ऑटोमेटिक तरीके से जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इन कर्मियों ने नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर, 10 वोल्ट डीसी एडेप्टर, पीवीसी बॉक्स, रिले , बजर व डिस्टेंस सेंसर को मिलाकर ऑटोमेटिक इंफ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण तैयार किया जो बिजली या बैटरी दोनों से संचालित किया जा सकता है। इसके सामने कोई भी रेलकर्मी आएगा तो यह दूर से ही उसका टेंपरेचर चेक करेगा तथा यदि उसका बॉडी टेंपरेचर सामान्य होगा तो ग्रीन सिग्नल बताएगा तथा सामान्य से ज्यादा आते ही रेड सिग्नल हो जाएगा। ऑडियो विज्युअल अलार्म से भी सिग्नल देता है। इस उपकरण की खास बात यह है कि इसे इन रेल कर्मियों ने सिर्फ 2800 रुपए में बनाया है। झा ने इस उल्लेखनीय व सराहनीय उपलब्धि पर टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो