रेलवे फाटक रहेंगे बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
अहमदाबादPublished: Nov 22, 2022 10:50:39 pm
अहमदाबाद मंडल में ओवरहॉलिंग/मरम्मत कार्य


रेलवे फाटक रहेंगे बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
अहमदाबाद. अहमदाबाद मंडल में ओवरहॉलिंग/मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे फाटक बंद रहने के कारण यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
आदरज मोती-गांधीनगर के बीच रेलवे फाटक संख्या 12 बंद रहने पर बुधवार की रात 8 बजे तक सडक़ उपयोगकर्ता यात्री गांधीनगर यार्ड स्थित रोड अंडर ब्रिज और आदरज मोती-गांधीनगर के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 11 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
26 नवंबर तक चांदलोडिया और आम्बली रोड स्टेशनों के बीच स्थित जनता नगर घाटलोडिया रेलवे फाटक बंद रहने पर यात्री चाणक्यपुरी (506/8-9) और घाटलोडिया (508/8-9) फाटक से आवागमन कर सकते हैं।
बुधवार से 25 नवंबर तक चंडीसर और डीसा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 26 बंद रहने पर यात्री चंडीसर और डीसा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 25 से आवागमन कर सकते हैं।