scriptविद्यार्थियों को बताई रेल सफर की सावधानियां | Railway officer informed to students for train travel | Patrika News

विद्यार्थियों को बताई रेल सफर की सावधानियां

locationअहमदाबादPublished: Aug 19, 2019 10:58:24 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

– भावनगर रेल मंडल में संरक्षा सेमिनार

bhavnagar

विद्यार्थियों को बताई रेल सफर की सावधानियां

भावनगर. भावनगरपरा स्थित रेलवे स्कूल में ‘रेलवे का उपयोग कैसे करेंÓ पर संरक्षा सेमिनार हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को ट्रेन में सफर के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।
मडल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी की अध्यक्षता में संरक्षा विभाग की ओर से ‘संरक्षा सेमिनारÓ किया गया था। इस सेमिनार में अपर मण्डल रेल प्रबंधक सुनिल आर. बारापात्रे सहित सभी शाखाधिकारी मौजूद थे।
रेलवे स्कूल के छात्रों को रेल सेवा का कैसे उपयोग करना है, रेल यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, यात्रा के दौरान अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं स्व-अनुशासन और स्वच्छता कैसे रखी जाए इन सब बातों को “पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन” से वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ने छात्रों को समझाया। साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और मार्गदर्शन किया। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कंपास बॉक्स वितरित किए गए। इस सेमिनार में 275 छात्र-छात्राएं एवं 25 विद्यालय के अध्यापक थे।
जन्माष्टमी त्योहार पर विरमगाम-ओखा ट्रेन अब ओखा तक चलेगी
राजकोट. जन्माष्टमी त्योहार के दौरान विरमगाम-ओखा तथा ओखा विरमगाम लोकल ट्रेनों को हापा की जगह ओखा तक चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि राजकोट-हापा सेक्शन में चल रहे विद्युतीकरण कार्य के चलते 31 अगस्त तक इन ट्रेनों को हापा-ओखा के बीच आंशिक रद्द किया गया था। अब इन दोनों ट्रेनों को हापा की जगह ओखा तक चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 59503 विरमगाम-ओखा लोकल 20 अगस्त से 26 अगस्त तक हापा की जगह ओखा तक चलाई जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 59504 ओखा-विरमगाम लोकल ट्रेन 21 अगस्त से 27 अगस्त तक हापा की जगह ओखा से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो