पांच यात्रियों को ठंडा पिलाकर किया बेहोश, लूटा
मैसूर-अजमेर ट्रेन में हुई वारदात

अहमदाबाद. मैसूर से अजमेर जा रही ट्रेन में जहरखुरानियों ने पांच यात्रियों को शिकार बनाकर नकदी व माल लूटकर फरार हो गए। फिलहाल इन यात्रियों को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन यात्रियों ठंडापेय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया था।
सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 16210 डाउन मैसूर अजमेर एक्सप्रेस गुरुवार सुबह 11.06 बजे पालनपुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर पहुंची थी। जहां इस ट्रेन के कोच नम्बर एस-09 के सामने भीङ खड़ी थी, जहां निरीक्षक पालनपुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) महेसाना बेहोश यात्रियों को उतार रही थी और 108 एम्बुलेंस बुलाया। बाद में जीआरपी व आर.पी.एफ ने उन बेहोश यात्रियों को पालनपुर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेन में जो पांच यात्री बेहोशी की हालत में थे उनमें 04 पुरुष तथा एक महिला यात्री थे। जबकि एक पुरुष यात्री को छोङकर सभी यात्रियों को होश में था। आरपीएफ को जांच में यात्री सुरेश भाई व अन्य यात्रियों ने बताया कि वे बैंग्लोर से इस ट्रेन कोच नं. एस-09 में सवार हुए थे और राजस्थान रहे थे। बैंगलोर से ही एक व्यक्ति (30) सवार हुआ, जो सेना की पैंट और सफेद टी शर्ट में था। उस व्यक्ति का रिजर्वेशन नहीं था। उस व्यक्ति ने रेलयात्रियों को अपनी बातों के मायाजाल में फंसा लिया। उसने उनको बताया कि वह राजस्थान के ब्यावर जैतारण का रहने वाला है। उसकी पत्नी की डिलेवरी हुई है और बच्ची हुई है। उस व्यक्ति ने सुरेश भाई व अन्य से नजदीकियां बनाकर बैंगलोर स्टेशन से खाते पीते आ रहे थे। बुधवार रात 12.00 बजे वसई स्टेशन के आसपास सभी ने खाना खाया था। बाद में वह अज्ञात व्यक्ति उनको ठंडा पेय लाया और रेलयात्रियों को प्लास्टिक के गिलास में पिला दिया। ठंडा पीने के बाद वे बेहोश हो गए। जो यात्री बेहोश हुए थे उनमें सुरेश भाई टीकमराम माली (38), जगताराम सादलाजी प्रजापति (55 )-जालोर, ताराराम मोटाराम सिरवी (60)- पाली, कनया बेन पूनाराम चौधरी (42)- पाली व एक अन्य यात्री बेहोशी हालत में है। इस मामले की जांच जीआरपी महेसाना कर रही है। यह मामला बंैग्लोर स्थानान्तरित किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज