अहमदाबाद

रेलवे परिसर अनाधिकृत वेण्डरों लगेगी लगाम

Railway station, unauthorized, vendors, trains, plateforms, Passengers, cattering, food

अहमदाबादNov 25, 2019 / 10:44 pm

Pushpendra Rajput

रेलवे परिसर अनाधिकृत वेण्डरों लगेगी लगाम

अहमदाबाद. रेलयात्रियों (Railway passengers) की हमेशा ट्रेनों (Trains) या भी रेलवे स्टेशन (Railway station) के प्लेटफार्म (plateform) पर घटिया और महंगा खाना या खाद्य सामग्री मिलती है। अनाधिकृत वेण्डर (unauthorised vendors) ट्रेनों में सवार हो जाते हैं और अगले स्टेशन तक ट्रेनों में खाद्य सामग्री या वस्तुएं बेचते हैं। ऐसी शिकायतों पर लगाम लगाने और कैटरिंग सुविधा (cattering facilities) को बेहतर बनाने और अनाधिकृत वेण्डर्स पर लगाम लगाने की दिशा में रेल प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। इसके चलते अब रेल प्रशासन ने अधिकृत वेण्डरों के लिए यूनिफार्म अनिवार्य किया है, ताकि ट्रेनों या रेल परिसर में घूमने वाले अनाधिकृत वेण्डर्स की पहचान हो सके।
वडोदरा रेलवे स्टेशन (Vadodara railway station) के प्लेटफार्म पर अब वेण्डर्स कलर कोड यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं। ये वेण्डर प्लेटफार्म पर वस्तुओं की बिक्री कर सकेंगे। इसके अलावा इन वेण्डर्स को मेटल बैज भी उपलब्ध कराए गए हैं, जो सिस्टम में सुधार और यात्रियों को फायदा पहुंचाने के तौर पर है। ऐसा होने से अब अनाधिकृत वेण्डर अब नजर नहीं आएंगे। यदि कोई भी बगैर यूनिफार्म का कोई भी वेण्डर नजर आएगा तो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगे।
वडोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि कैटरिंग सुविधा सुधारने की दिशा में यह कदम है। यदि वेण्डर यूनिफार्म होंगे तो उनकी पहचान हो सकेगी और अनाधिकृत वेण्डरों के खिलाफ आरपीएफ कार्रवाई कर सकेगी। आमतौर पर देखा जाता था कि अनाधिकृत वेण्डर ट्रेन में आते हैं तो रेलवे स्टेशन नजदीक आते ही उतर जाते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.