scriptRPF action: रेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार | Railway tickets blackmailing racket busted , 2 arrested | Patrika News

RPF action: रेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Jun 23, 2019 10:03:26 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

रेलवे सुरक्षा बल- अहमदाबाद पोस्ट

RPF

RPF action: रेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल- अहमदाबाद पोस्ट की टीम ने शाहीबाग में एक ट्रैवल्स पर छापा मारकर रेल टिकटों की कालाबाजारी के आरोप मं दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 1.53 लाख रुपए की ई -टिकटें जब्त की गईं।
आरपीएफ को ट्विटर के जरिए शिकायत मिली थी कि शाहीबाग में आईआरसीटीसी और यात्री टिकट सेवक का अधिकृत एजेन्ट (वायटीएसके) रेलवे की आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करता है। अहमदाबाद के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा सैयद सरफराज अहमद के निर्देश पर अहमदाबाद थाने के निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज के मार्गदर्शन में गठित टीम के उप निरीक्षक अनवर हुसैन, उमेश चौधरी, विजय रबारी और अभिषेक भदौरिया ने शाहीबाग में एक ट्रैवल्स कंपनी पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां से एक लाख 53 हजार 209 रुपए की ई-टिकटें मिलीं। वहीं 64 ऐसी टिकटें थी, जो उपयोग की जा चुकी थीं। आरपीएफ टीम को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया ये फर्जी पर्सनल आईडी बनाते थे। बाद में ई-टिकट निकालकर उसे जरूरतमंदों को ज्यादा रुपए लेकर देते थे। गिरफ्तार आरोपी ट्रैवल टिकट मालिक और उसका कर्मचारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो