scriptपश्चिम रेलवे इन ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच | Railway to be attach extra ac coach in 5 trains | Patrika News

पश्चिम रेलवे इन ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच

locationअहमदाबादPublished: Sep 02, 2018 10:24:29 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

डबल डेकर से हटाया एक कोच

train

पश्चिम रेलवे इन ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे ने जहां पांच ट्रेनों में एक-एक तृतीय श्रेणी कोच लगाएगा। वहीं एक डबल डेकर ट्रेन में एक कोच हटाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 12490/12489 दादर- बीकानेर ट्रेन में दादर से 2 से 30 सितम्बर और बीकानेर से 29 सितम्बर तक , ट्रेन संख्या 14708/14707 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में बांद्रा टर्मिनस से 1 अक्टूबर और बीकानेर से 30 सितम्बर तक, ट्रेन संख्या 12961/12962 मुंबई सेन्ट्रल-इन्दौर एक्सप्रेस में मुंबई सेन्ट्रल से 30 सितम्बर तक तथा इन्दौर से 3 सितम्बर से एक अक्टूबर तक , ट्रेन संख्या 22917/22918 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 5 से 26 सितम्बर और हरिद्वार से 6 से 27 सितम्बर तक तथा ट्रेन संख्या 19021/19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस में 29 सितम्बर से और लखनऊ में 3 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाया जाएगा।
वहीं ट्रेन संख्या 12931/12932 मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर 3 सितम्बर से 31 अक्टूबर के लिए एक वातानुकूलित डबल डेकर कम किया गया है। इस अवधि के दौरान यह ट्रेन 13 कोचों के साथ चलेगी।
रेलवे टीसी का संगम पांच को दिल्ली में
अहमदाबाद. इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन (आईआरटीसीएसओ) के बैनर तले पांच सितम्बर को दिल्ली में नेशनल टिकट चेकिंग मीट “मंथन” होगा। एसोसिएशन का यह पचासवां स्वर्णिम वर्ष है इसलिए इस प्रोग्राम को लेकर देशभर के टिकट चेकिंग स्टाफ में उत्साह है।
इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन- अहमदाबाद के मंडल सचिव बी.डी. बारोट के मुताबिक इस सम्मेलन में देशभर से टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल होकर रेलवे के विकास में टिकट चेकिंग स्टाफ की महत्त्वपूर्ण भूमिका और स्टाफ की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत सुबह 9 बजे होगी और यह प्रोग्राम शाम 5 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर टिकट चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ में शामिल किए जाने टिकट चेकिंग स्टाफ का चेकिंग के अलावा अन्य कार्यों में इस्तेमाल नहीं करने, टी टी ई रेस्ट हाउस की दशा सुधारने, टारगेट के बोझ को कम करने, टीसी कैडर में 4800/- ग्रेड पे लागू करने , मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में एक टीसी पांच कोच कार्य के आदेश को रद्द करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो