scriptGujarat Rain: गुजरात में चहुंओर बारिश का जोर, सूरत में मूसलाधार, कई जगहों पर बाढ़ से हालात | Rain, Gujarat, surat, Anand, ,monsoon | Patrika News

Gujarat Rain: गुजरात में चहुंओर बारिश का जोर, सूरत में मूसलाधार, कई जगहों पर बाढ़ से हालात

locationअहमदाबादPublished: Aug 14, 2020 11:11:02 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Rain, Gujarat, surat, Anand, ,monsoon

Gujarat Rain: गुजरात में चहुंओर बारिश का जोर, सूरत में मूसलाधार, कई जगहों पर बाढ़ से हालात

Gujarat Rain: गुजरात में चहुंओर बारिश का जोर, सूरत में मूसलाधार, कई जगहों पर बाढ़ से हालात

अहमदाबाद/आणंद/वडोदरा/राजकोट. गुजरात में पिछले दो दिनों से मानसून सक्रिय होने पर राज्य के दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के साथ-साथ मध्य गुजरात में कई जगहों पर लगातार भारी बारिश हो रही है। सूरत व आणंद में मूसलाधार बरसात होने से शहर में जल जमाव की स्थिति हो चुकी है। कुछ स्थलों पर बाढ़ से हालात हैं। जलजमाव के कारण राज्य भर में 200 सड़कों को बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने एनडीआरएफ की 13 टीमों को तैनात किया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। राज्य के 193 तहसीलों में बारिश हुई है। राज्य भर में 70 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन सेन्टर के मुताबिक सूरत जिले के मांगरोल में सबसे ज्यादा करीब साढ़े सात इंच बारिश हुई। इसके अलावा कामरेज व उमरपाडा में करीब 6-6 इंच, सूरत शहर, मांडवी, ओलपाड में चार इंच बरसात हुई। बोटाद, जूनागढ़ के वंथली और वडोदरा में भी 3-4 इंच बारिश हुई।
उधर आणंद जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर में 24 घंटे में 13 इंच बारिश से निचले क्षेत्रों में जल-जमाव से लोगों की हालत खराब हो गई। सड़कों पर पानी भर जाने से भालेज रोड पर स्थित कई सोसायटियों के घरों में पानी चला गया। लोग मुश्किल में पड़ गए और घर से पानी निकालने के मशकक्त में जुटे रहे। भारी बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो