अहमदाबाद

गुजरात की 25 तहसीलों में बारिश

कल्याणपुर में सर्वाधिक पौने दो इंच

अहमदाबादOct 22, 2020 / 08:30 pm

Omprakash Sharma

गुजरात की 25 तहसीलों में बारिश

अहमदाबाद. राज्य में गुरुवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों में 25 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। सौराष्ट्र की देवभूमि द्वारका की कल्याणपुर तहसील में सबसे अधिक पौने दो इंच के आसपास (43 मिलीमीटर) बारिश हुई।
राज्य में गुरुवार को सौराष्ट्र के विविध तहसीलों में बारिश जारी रही। देवभूमि द्वाहका की कल्याणपुर में 43 मिलीमीटर के अलावा भाणवड में 13, भावनगर तहसील में 15 मिलीमीटर, भावनगर जिले की वल्लभीपुर तहसील में 13, अमरेली के लाठी में 12, गिरसोमनाथ में 12, जूनागढ़ की भेसाण में 32, केशोद में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले की उमरगांव तहसील में 11 मिलीमीटर समेत अन्य तहसीलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश में गुरुवार सुबह तक मौसम की 136.84 फीसदी बारिश हो गई। राज्य में पिछले तीस वर्ष वार्षिक बारिश का औसत 831 मिलीमीटर है। जिसकी तुलना में इस वर्ष 1137.10 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 251 तहसीलों में से 126 तहसील तो ऐसी हैं जहां 40 इंच से लेकर 120 इंच से भी अधिक बारिश हो चुकी है। अक्टूबर माह में प्रदेश में औसत पौन इंच ( 18 मिलीमीटर ) बारिश हो चुकी है।

Home / Ahmedabad / गुजरात की 25 तहसीलों में बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.