scriptगुजरात की 28 तहसीलों में बारिश | Rain in 28 tehsils of Gujarat | Patrika News

गुजरात की 28 तहसीलों में बारिश

locationअहमदाबादPublished: Oct 20, 2020 09:59:23 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अमरेली के सावरकुंडला में सबसे अधिक दो इंच के करीब
-हो चुकी है मौसम की 136.50 फीसदी बारिश

गुजरात की 28 तहसीलों में बारिश

गुजरात की 28 तहसीलों में बारिश

अहमदाबाद. राज्य में इस वर्ष बारिश का सिलसिला अभी भी जारी रहा। मंगलवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों में विविध 17 जिलों की 28 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक 48 मिलीमीटर (दो इंच के करीब) अमरेली जिले के सावरकुंडला में दर्ज की गई। अब तक प्रदेश में औसत बारिश 1134.33 मिलीमीटर हो गई जो 136.50 फीसदी है।
मौसम विभाग के अनुसार अमरेली की सावरकुंडला तहसील में 48 मिलीमीटर के अलावा कच्छ जिले की भुज तहसील में 20 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा उत्तरगुजरात के बनासकांठा जिले की दांतीवाड़ा में 42, थराद में 22, सुईगांव में 18, साबरकांठ की खेड़ब्रह्मा तहसील में 15, सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले की मेंडरडा में 23, गिरसोमनाथ की तलाला में 25, अमरेली की बाबरा में 39 खंभा में 14, दक्षिण गुजरात की कामरेज में 13 व डांग (आहवा) में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही प्रदेश में औसत बारिश 1134.33 मिलीमीटर हो गई। पिछले 30 वर्ष से मौसम की वार्षिक औसत बारिश 831 मिलीमीटर रही है, जिसकी तुलना में यह 136.50 फीसदी है।
126 तहसीलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक
प्रदेश की कुल 251 तहसीलों में से 126 में मौसम की 1000 मिलीमीटर (40 इंच) से अधिक बारिश हो चुकी है। इसके अलावा 116 तहसीलों में मौसम की 500 मिलीमीटर से अधिक और 1000 मिलीमीटर से कम बारिश हई है। जबकि नौ तहसीलें ही ऐसी हैं जिनमें 251 मिलीमीटर से अधिक और 500 मिलीमीटर से कम बारिश हुई है।
अगस्त माह में सबसे अधिक 645मिलीमीटर
गुजरात में इस वर्ष पांचवें माह यानि अक्टूबर में भी बारिश हो रही है। मौसम में सबसे अधिक 644.51 मिलीमीटर बारिश अगस्त माह में हुई है। इसके अलावा जुलाई में करीब 229 मिलीमीटर, जून में 122 मिलीमीटर से अधिक, सितम्बर में 123 मिलीमीटर से अधिक और अक्टूबर में अब तक 15 मिलीमीटर से अधिक औसत बारिश हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो